दोस्तों, यदि आपने MPTAAS Scholarship के लिए अप्लाई किया था लेकिन अब आप अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि हमारा एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ या अप्रूव हुआ?
तो यह पोस्ट विशेष कर आपके लिए है जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार MPTAAS Scholarship Status Check कर सकेंगे और यह जान सकेंगे कि आपको स्कॉलरशिप मिलेगा या नहीं?
MPTAAS Scholarship क्या है?
यह MPTAAS स्कॉलरशिप मध्य प्रदेश के सभी छात्र जो दसवीं के बाद विभिन्न प्रकार की कोर्सेज करते हैं और खासकर अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं उनके लिए एक छात्रवृत्ति योजना है जिसमें उन्हें प्रत्येक साल 230 से 1500 रुपए मिलते हैं लेकिन यह पूरी तरह से उनके कोर्स के ऊपर भी डिपेंड करता है कि उन्हें कितनी राशि मिलनी चाहिए।
MPTAAS Scholarship Status Check कैसे करे?
MPTAAS स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आपका यूजर आईडी और पासवर्ड होनी चाहिए जो कि MPTAAS की ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलता है।
अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आप यहां नीचे दी गई Step by Step स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:
1. Step : ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें
सबसे पहले आप MPTAAS की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करें और वहां अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
2. Step : Dashboard में PMS पर क्लिक करें
लॉगिन करने के बाद डैश्बोर्ड में आए और फिर डैश्बोर्ड के लिस्ट में PMS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद PMS के अंतर्गत नीचे दूसरे नंबर पर Application Status का ऑप्शन आएगा जिसमें आप क्लिक करें।
फिर उसके बाद आपके सामने आपका स्कॉलरशिप का एप्लीकेशन स्टेटस पूरी तरह से खुल कर आ जाएगा जिसमें आप अपने एप्लीकेशन का नंबर, स्टेटस, एप्लीकेशन टाइप, पेमेंट स्टेटस, एनपीसीआई स्टेटस, अमाउंट और भी कुछ देख सकते हैं।
MPTAAS में Application Status का मतलब क्या?
MPTAAS में स्कॉलरशिप का एप्लीकेशन स्टेटस मुख्य तीन तरह के show होते हैं :
- Approved
- Pending for Verification
- Rejected
इन तीनों का मतलब आप यहां नीचे दी गई टेबल में समझ सकते है।
Application Status | अर्थ(Meaning) |
Verified | कॉलेज के द्वारा Verified होना |
Approved | आपका एप्लीकेशन अप्रूव्ड हो जाना |
Pending For Verification | नोडल ऑफिसर के द्वारा एप्लीकेशन अभी तक अप्रूव न होना(*Please contact your Nodal office) |
Rejected | एप्लीकेशन रिजेक्ट होना इसका कारण आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत या आप एलिजिबल ना हो |
MPTAAS में Payment Status का मतलब क्या?
उसी प्रकार Application Status के अंतर्गत Payment Status के भी अपने अलग तरह के स्टेटस की कैटेगरी होती है जो कुछ इस प्रकार है:
Payment Status | Meaning |
Paid | पेमेंट आपके खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी गई है. |
Pending for Sanction | जब फंड स्वीकृत(Sanctioned) होगा तब छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी |
Sanctioned | छात्रों को राशि वितरण करने के लिए तैयार है |
N/A | कॉलेज संस्था के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफाइड न होना (*Please contact your institute) |
कैसे जाने की हमें स्कॉलरशिप मिलेगा या नहीं?
आपका स्कॉलरशिप का राशि इन मापदंडों के आधार पर मिल सकता है:
- सबसे पहले तो आपका एप्लीकेशन का Status नोडल ऑफिसर द्वारा Approved होना चाहिए।
- पेमेंट स्टेटस में आपका नहीं तो नहीं Sanctioned का स्टैटस Show होना ही चाहिए।
- इसके बाद आपका NPCI स्टेटस में Active लिखा हुआ होना चाहिए।
- और इसके साथ ही आपके स्टेटस में स्कॉलरशिप की राशि भी Show होनी चाहिए।
अगर आपके एप्लीकेशन स्टेटस में यह सब Show कर रहा है तो इसका मतलब आपको स्कॉलरशिप 100% मिल जाएगी।