मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित MPTAAS(Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System) छात्रवृत्ति योजना जिसके तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति(SC), जनजाति(ST) और पिछड़े वर्ग(BC) के छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपने शिक्षा में लगने वाले खर्च से राहत पा सके।
यह MPTAAS Scholarship योजना का लाभ मुख्य तौर पर पोस्ट मैट्रिक वाले ही छात्र उठा सकते हैं जो कक्षा 11, कक्षा 12, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल और Phd जैसी डिग्रियां कर रहे हो।
MPTAAS Scholarship क्या है?
MPTAAS जिसका फुल फॉर्म मध्य प्रदेश जनजातीय मामले स्वचालन प्रणाली(Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System) होता है, यह एक तरह का छात्रवृत्ति योजना है जिसका संचालन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के जरिए राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
Scholarship Name | MPTAAS Scholarship |
Administering Body | Madhya Pradesh Tribal Welfare Department |
Eligible Beneficiaries | SC, ST or OBC students of Madhya Pradesh |
State of Applicability | Madhya Pradesh |
Scholarship Type | Post Matric Scholarship |
Academic Year | 2023-24 |
Grant Amount | ₹230 to ₹1,500 |
Application Process | Online |
Application Portal | tribal.mp.gov.in |
Payment Mode | Direct Bank Transfer (DBT) |
Support Helpline | Phone: 18002333951 Email: tribal@mp.gov.in |
MPTAAS Eligibilty क्राइटेरिया क्या है?
इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास यह निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए :
- सबसे पहले तो आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आता हो।
- उनके परिवार का वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक किसी गैर-सरकारी संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहे हो।
- वर्तमान समय में, आवेदक पोस्ट मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो जैसे कक्षा 11 से लेकर Phd तक की डिग्रियां।
- आवेदक का खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
अब हम बात करें यदि डॉक्यूमेंट की तो आपको इस स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी :
- 10th Marksheet
- Income Certificate
- Bank Account (NPCI Link with Aadhar)
- Samagra ID
- College Admission Receipt
MPTAAS Scholarship Apply कैसे करे?
MPTAAS स्कॉलरशिप का आवेदन दो तरीके से होता है पहला Fresh Candidates और दूसरा Renewal Candidates जो कि अप्लाई करने का प्रोसेस दोनों का ही Same होता है जो कुछ इस प्रकार है:
आवेदन प्रक्रिया

MPTAAS स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए सबसे पहले MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होता है तभी आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं:- MPTAAS में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
चलिए अब हम मान लेते हैं कि आपने प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कर ली है अब आप आवेदन करना चाहते हैं, इसके लिए आपको इन तीन चार स्टेप्स को फॉलो करने हैं:
1. वेबसाइट में लॉगिन करें
सबसे पहले आप MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट में अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
2. Application Apply की बटन पर क्लिक करें
वेबसाईट मे लॉगिन करने के बाद left side में dashboard के नीचे PMS के ऑप्शन पर क्लिक करें ओर उसके बाद नीचे Application Apply की बटन पर क्लिक करें।
3. स्कॉलरशिप फॉर्म को भरें
अप्लाई की बटन पर क्लिक करने के बाद एक फार्म खुलकर आएगा जिसमें आप अपने कॉलेज का Admission year, Application Type और Course year को सेलेक्ट करें और फिर सभी डिटेल्स फिल करने के बाद Go for Apply की बटन पर क्लिक करें।
4. कॉलेज की डिटेल्स को भरें
अब आप अगले पेज में अपने कॉलेज की डिटेल्स को फिल करेंगे जैसे महाविद्यालय के राज्य का चयन, महाविद्यालय के जिले का चयन, महाविद्यालय का नाम प्रवेश तिथि और एडमिशन आईडी का नंबर।
एडमिशन ईआईडी नंबर fill करने के दौरान दाएं ओर में मौजूद Get Admission Details पर क्लिक करें।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके कोर्स की सारी डिटेल्स show हो जाएगी।
5. आय प्रमाण पत्र की डिटेल्स अपलोड करें
उसके बाद आप अपने आय प्रमाण पत्र का स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे जिसका साइज 2MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और फिर उसके बाद Save & Next की बटन पर क्लिक करें।
6. घोषणा को एक्सेप्ट करें
अब आप अपने द्वारा दी गई जानकारियां पूर्णत सत्य है इसका प्रमाण देने के लिए चेक इन बॉक्स पर क्लिक करें और अंत सबमिट बटन पर क्लिक करें।
7. Application Print करें
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप फिर से वापस PMS की Option पर क्लिक करें और फिर उसके नीचे Application Status पर क्लिक करें।
आपके सामने एप्लीकेशन प्रिंट करने का बटन खुल जाएगा जिसमें आपको क्लिक करना है और एप्लीकेशन को प्रिंट कर लेना है।
MPTAAS Scholarship Status Check करने की प्रक्रिया
MPTAAS Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करेंगे।
- उसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा Login करेंगे।
- Login होने के बाद Dashboard में PMS के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- PMS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे Application Status का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
- Application Status पर क्लिक करने के बाद आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस बड़े ही आसानी से देख सकते हैं।
MPTAAS Scholarship Amount कितने होंगे?
MPTAAS Scholarship Amount छात्र के कोर्स के आधार पर अलग-अलग होती हैं और साथ ही छात्र Day Scholar वाला या Hosteller वाला है इसके ऊपर भी डिपेंड करता है।
वह किस प्रकार आप इस टेबल के जरिए जानकारी ले सकते हैं :
पाठ्यक्रम | होस्टलर राशि (₹) | डे स्कॉलर राशि (₹) |
---|---|---|
कक्षा 11वीं और 12वीं | ₹380/- | ₹230/- |
यूजी पाठ्यक्रम (सामान्य) | ₹570/- | ₹300/- |
यूजी/पीजी (नर्सिंग, बी.ए, फार्मेसी, या एल.एल.बी.) | ₹820/- | ₹530/- |
यूजी/पीजी डिग्री (इंजीनियरिंग, चिकित्सा), और पीएचडी या एमफिल | ₹1,500/- | ₹550/- |
MPTAAS Helpline Number कैसे प्राप्त करें?
अगर आपको MPTAAS में फॉर्म फिलिंग के दौरान कोई समस्या आती है या फिर पेमेंट से कोई संबंधित जानकारियां लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई टेबल में हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके सहायता ले सकते हैं।
Department | Contacts | Mail address |
---|---|---|
Tribal Development | 1800 2333 951 | helpdesk.tribal@mp.gov.in |
Schedule Caste | 1800 2331 626 | helpdesk.scd@mp.gov.in |
Backward Classes | 0755 2553329, 0755 2675521 | helpdesk.bcmw@mp.gov.in |
FAQ
Q1. MPTAAS का मतलब क्या होता है?
MPTAAS का मतलब मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर आटोमेशन सिस्टम होता है?
Q2. MPTAAS छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
MPTAAS छात्रवृत्ति वैसे आवेदक पात्र हैं जो मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी हैं और अनुसूचित जाति और जनजातीय वर्ग से आते हो।
Q3. Mptaas छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट (www.tribal.mp.gov.in) पर लॉगिन करके फॉर्म भरे जाते हैं।
Q4. क्या ओबीसी छात्र MPTAAS छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं?
हां, ओबीसी छात्र भी MPTAAS छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं।