Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System Scholarship

MPTAAS Scholarship Profile Registration कैसे करें? [2025]

यदि आप मध्य प्रदेश से आते हैं और साथ ही अनुसूचित जाति(SC), जनजाति(ST) या अन्य पिछड़े वर्ग(OBC) के अंतर्गत आते हैं तो आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोचने नहीं पड़ेगी क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MPTAAS(Madhya Pradesh Tribal Affairs automation system) के तहत आपको दसवीं के बाद छात्रवृत्ति की लाभ मिलेगी जो आपको आगे की पढ़ाई करने में काफी मददगार साबित होगी।

तो यदि आप इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते है की MPTAAS Profile Registration कैसे करें तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े।

MPTAAS क्या होता है?

MPTAAS (मध्‍यप्रदेश ट्राइबल अफेयर आटोमेशन सिस्‍टम) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक ऐसी छात्रवृत्ति योजना जिसमें मध्य प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति और जनजातीय वर्ग के छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

MPTAAS स्कॉलरशिप आवेदन करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान

  1. आवेदन में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आपका आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट और समग्र आईडी में दी गई डेटा एक दूसरे से मैच होनी चाहिए जैसे नाम और जन्म तिथि। 
  2. आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होनी चाहिए। 

प्रोफाइल पंजीयन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

ऑनलाइन घर बैठे MPTAAS प्रोफाइल पंजीयन करने से पहले आपको इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी :-

  1. 10th Marksheet
  2. Income Certificate
  3. Bank Account (NPCI Link with Aadhar)
  4. Aadhar Card (With Mobile Number Link)
  5. Samagra ID
  6. College Admission Receipt

MPTAAS Profile Registration Process | नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण

MPTAAS स्कॉलरशिप आवेदन करने से पहले आपको MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट Profile Registration करना होता है उसके बाद ही आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन की आवेदन प्रक्रिया कुछ इन 6 चरणों में होती है जिन्हें आप फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-

  1.  व्यक्तिगत विवरण
  2.  जाति एवं समग्र
  3.  आय घोषणा
  4.  मूल निवासी घोषणा
  5.  प्रोफाइल समीक्षा
  6.  ई केवाईसी(e-KYC)

 1. व्यक्तिगत विवरण

  • सबसे पहले आपको MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करना है और वहां “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड के अनुसार बेसिक डीटेल्स भरने है, निवास स्थान भरने हैं  और जाति प्रमाण पत्र की डीटेल्स भरने है। 
  • सभी जानकारियां फिलप करने के बाद “सुरक्षित करें एवं आगे जाएं” के बटन पर क्लिक करना है। 

2. जाति एवं समग्र

  • उसके बाद अगले पेज में जाति प्रमाण पत्र की जानकारियां सुनिश्चित कराई जाएगी जिसे आपको Check Mark की बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 

  • फिर हितग्राही की समग्र आईडी और परिवार की समग्र आईडी को फील करना है और आगे समग्र के द्वारा उपलब्ध जानकारीयों को चेक करके “आगे जायें” की बटन पर क्लिक करना है। 

3. आय घोषणा

तीसरा स्टेप्स में आपको अपने परिवार के आय के बारे में बताना है जिसमें 

  • आपका यदि कृषि भूमि या कोई बिजनेस से कोई इनकम होता है तो वह fill up करना अन्यथा ऐसे ही छोड़ देना है और उसके बाद परिवार की सदस्य जोड़े और साथ ही वार्षिक आय को सिलेक्ट करना है।
  • अंत में, आपको अपने जगह का नाम फिलप करना है जहां से आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और फिर आगे की ओर बढ़ना है। 

4. मूलनिवासी घोषणा

आय घोषणा को पुष्टि करने के बाद अब आपको मूलवासी के लिए पूछा जाएगा जिसमें आप सीधा चार नंबर में अपने स्थानीय निवासी की पात्रता को सेलेक्ट करना है और फिर नीचे सत्यापन में अपने स्थान को फिलप करके “जमा करें” पर क्लिक करना है। 

5. प्रोफाइल समीक्षा

  • उसके बाद आता है – प्रोफाइल समीक्षा जिसमें आप अपने द्वारा फिल की गई फॉर्म को अच्छी प्रकार से जांच करना है और सभी जानकारीयों को एक बार मिला लेना है। 
  • फिर अंत में अपना एक पासवर्ड बनाकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 

नोट :  पासवर्ड आपका कुछ इस तरह से होना चाहिए : – NAme@123

  • तो जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका यूजर आईडी बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप किसी एक जगह पर नोट कर लेंगे। 

6. ई केवाईसी(e-KYC)

यूजर आईडी बनने के बाद अब आपको लॉगिन करना है और अपने आधार कार्ड के द्वारा e-KYC करना है, यदि आपके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक है तो आप ओटीपी के जरिए बहुत ही आसानी से e-KYC कर सकते हैं अन्यथा दूसरा विकल्प आपको बायोमेट्रिक के द्वारा करना होगा।

केवाईसी करने के बाद अब आपको आपकी प्रोफाइल की प्रिंट आउट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसे आप प्रिंट आउट कर लेंगे। इसके बाद आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

MPTAAS Scholarship Apply

इस प्रकार से यदि आप अपना MPTAAS में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उसके बाद आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए आपको कुछ इन चरणों से गुजरने होंगे :

  • सबसे पहले आपको MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • फिर होम पेज के डैशबोर्ड में PMS की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Application Apply की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना प्रवेश वर्ष, आवेदन प्रकार और कोर्स वर्ष को फिल करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको फिर अपने कॉलेज और कोर्स के बारे में जानकारी देना होगा।
  • जानकारी देने के बाद आपको फिर अपना इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
  • अंत में, चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपना स्कॉलरशिप अप्लाई का एप्लीकेशन प्रिंट कर लेना है।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको MPTAAS में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने में काफी हेल्प की होगी और आप सफलतापूर्वक इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकेंगे।

अगर आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही है तो बेझिझक होकर कमेंट करें या फिर आप MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment